राजमहल कोल परियोजना के एरिया कार्यालय में हिंदी दिवस के अवसर पर एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान परियोजना के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कार्यालयीन कार्यों में हिंदी भाषा को बढ़ावा देने की शपथ ली. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय महाप्रबंधक एएन नायक ने बताया कि परियोजना में 1 से 30 सितंबर तक हिंदी महीना मनाया जा रहा है. इस अवधि में कर्मचारियों को हिंदी भाषा के महत्व के बारे में बताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हिंदी सिर्फ भारत की नहीं, बल्कि विश्व स्तर पर भी पहचान बना चुकी भाषा है. उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे दैनंदिन कार्यालय कार्यों में अधिक से अधिक हिंदी का प्रयोग करें. कार्यक्रम के दौरान कर्मचारियों के बीच हिंदी निबंध प्रतियोगिता और शब्द अनुवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिससे हिंदी के प्रति उत्साह बढ़ा. मौके पर महाप्रबंधक (परिचालन) दिनेश शर्मा, एसके सुरक्षित, प्रणव कुमार, डॉ. राधेश्याम चौधरी, ए.के. मिश्रा, नीतीश कुमार, मुकेश झा सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. सभी ने एक स्वर में हिंदी को कार्यालय की प्रमुख भाषा के रूप में स्थापित करने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

