महगामा. केचुआ नहर गैस गोदाम के सामने लगी हाई मास्क लाइट एक महीने से खराब है, जिससे स्थानीय निवासियों और राहगीरों को परेशानी हो रही है. मोहल्लेवासियों डॉ. सुनील गुप्ता, बिगनेश्वर महतो, कार्तिक महतो, हरिशंकर महतो, रंजन कुमार, सुशील कुमार गुप्ता के अनुसार, क्षेत्र में रात को अंधेरा रहता है, जिससे लगभग 50 घरों के 200 से अधिक निवासियों को आवागमन में दिक्कत हो रही है. शीतला स्थान में आरती-पूजा के लिए जाने वाले लोगों को भी अंधेरे के कारण दुर्घटना का डर बना रहता है, खासकर वृद्ध और बच्चों को. शिकायत के बावजूद, नगर पंचायत ने अभी तक लाइट ठीक नहीं करवाई है, जिससे लोगों में नाराजगी है. डॉ. सुनील गुप्ता ने गड्ढों और खराब रास्तों से चोट लगने का खतरा बताया है, वहीं हरिशंकर महतो ने धार्मिक गतिविधियों में बाधा उत्पन्न होने की बात कही है. मोहल्लेवासियों ने नगर पंचायत से जल्द लाइट ठीक कराने की मांग की है. ज्ञात हो कि नगर पंचायत क्षेत्र की 41 में से अधिकांश लाइटें खराब हैं. गोविंदपुर मोड़ के पास भी तीन महीने से लाइट खराब रहने से यात्रियों और दुकानदारों को अंधेरे में परेशानी हो रही है, लेकिन नगर पंचायत द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है