स्थापनाकाल से ही सूरज मंडल कॉलेज पोड़ैयाहाट में प्राचार्य पद पर कार्यरत प्रेमनंदन कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इसका पत्र महाविद्यालय के सचिव दीप नारायण भगत को सौंपा है. इस दौरान सचिव श्री भगत ने कहा कि प्रेमनंदन कुमार की शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को शब्दों में बांध पाना कठिन है. उन्होंने न केवल कॉलेज को एक नयी ऊंचाई तक पहुंचाया, बल्कि पोड़ैयाहाट जैसे छोटे से कस्बे में शिक्षा की अलख भी जगायी. उनके नेतृत्व में कॉलेज ने शैक्षणिक, सांस्कृतिक और सामाजिक क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति की. उन्होंने विद्यार्थियों में न सिर्फ ज्ञान की भावना जगायी, बल्कि नैतिकता और सामाजिक उत्तरदायित्व का भी बोध कराया. वहीं प्रेमनंदन कुमार ने भावुक होते सभी कर्मी साथ देने के लिए आभार जताया. वहीं शासी निकाय के सचिव के द्वारा कौशल किशोर सिंह को प्राचार्य का प्रभार सौंपा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है