10.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पोड़ैयाहाट में अगस्त माह का खाद्यान्न नहीं मिलने से लाभुकों में आक्रोश

आवंटन नहीं होने से नहीं हुआ अनाज उठाव, पूर्व में कालाबाज़ारी के रहे हैं मामले चर्चित

पोड़ैयाहाट प्रखंड अंतर्गत सकरी फुलवार की रोहिणी देवी मुर्मू, शिव महिला मंडल, संतोषी स्वयं सहायता समूह खेरवारी, शिव पार्वती महिला मंडल बाघमारा तथा किसान महिला मंडल करीकरदार के लाभुकों को अगस्त माह का खाद्यान्न अब तक नहीं मिल पाया है. जानकारी के अनुसार, अगस्त माह में खाद्यान्न का सरकारी आवंटन न होने के कारण डीलरों द्वारा अनाज का उठाव संभव नहीं हो सका, जिससे राशन कार्डधारी उपभोक्ताओं को अनाज नहीं मिल पाया. इस स्थिति को लेकर ग्रामीणों और लाभुकों में गहरा आक्रोश है. लाभुकों का कहना है कि उन्हें बिना किसी गलती के खाद्यान्न से वंचित होना पड़ा, जबकि खामियाजा डीलर और जनता दोनों को भुगतना पड़ता है. गौरतलब है कि वर्ष 2024 में पोड़ैयाहाट प्रखंड खाद्यान्न कालाबाजारी के मामलों को लेकर सुर्खियों में रहा था. उस समय कई डीलरों के खिलाफ शिकायतें हुई थीं, जिसके बाद तत्कालीन बीडीओ महेश्वरी यादव की जांच में अनियमितताएं उजागर हुई थीं. तत्कालीन आपूर्ति पदाधिकारी राजकिरण जायसवाल के विरुद्ध प्रपत्र (क) गठित करने का निर्देश भी जारी हुआ था. वर्तमान एमओ गौतम कुमार ने बताया कि लेप्स किया गया खाद्यान्न लाभुकों को वितरण की प्रक्रिया में है और जल्द ही अनाज मुहैया कराया जाएगा. इधर, बीजेपी नेता डब्लू भगत ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि इस प्रकार की अनियमितताएं आमजन के साथ अन्याय हैं, जिन्हें बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel