बोआरीजोर प्रखंड के बाबूपुर एवं बाघमारा पंचायत भवन में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत धरती बाबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्रवण राम व प्रमुख जशीनता हेंब्रम ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने ग्रामीण को बताया कि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री जनजातीय समावेशन मिशन के माध्यम से धरती बाबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान पूरे प्रखंड में चलाया जा रहा है. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि जनजातीय ग्रामीण का समग्र विकास योजना का शत प्रतिशत लाभ मिले. शिविर में विकास योजना, शिक्षा विभाग, पेंशन विभाग, आवास योजना, स्वास्थ्य विभाग, मनरेगा विभाग, बाल विकास परियोजना विभाग, कृषि विभाग का स्टॉल लगाकर ग्रामीण को योजना का विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी. प्रमुख ने कहा कि सरकार जनजाति ग्रामीण के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने ग्रामीण से अपील करते हुए कहा कि सरकारी योजना का लाभ लें एवं विकास के मुख्य धारा से जुड़ें. कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि जनजाति ग्रामीण का समग्र विकास किया जाये. मौके पर प्रभारी कल्याण पदाधिकारी किशोर झा, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कुमोद मेहरा, मुखिया अंजला सोरेन आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

