आगामी दुर्गा पूजा को लेकर महागामा एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद ने रविवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पूजा स्थलों का निरीक्षण किया. उन्होंने बलबड्डा दुर्गा मंदिर, पुरानी दुर्गा मंदिर पिरोजपुर तथा काली स्थान स्थित दुर्गा मंदिर पिरोजपुर का भ्रमण कर पूजा समितियों से तैयारियों की जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान बलबड्डा दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार राम ने बताया कि पहली पूजा से लेकर दसवीं पूजा तक रासलीला, गंगा महाआरती, संथाली नृत्य, पारितोषिक वितरण और रावण वध जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. वहीं पुरानी दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सुशील साह ने रामधुन, संथाली नृत्य और पारितोषिक वितरण की जानकारी दी. काली मंदिर पूजा समिति के अध्यक्ष विजय चौबे ने पूजा के दौरान महाप्रसाद वितरण की जानकारी साझा की. एसडीपीओ ने पूजा आयोजकों को निर्देश दिया कि मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगाये जायें. 20 से 25 स्वयंसेवकों की टीम बनायी जाये, जिनकी पहचान पत्र पर नाम और मोबाइल नंबर अंकित हो. पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को कतारबद्ध तरीके से दर्शन कराने और भीड़ नियंत्रण की विशेष व्यवस्था करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान बलबड्डा थाना प्रभारी अमित मारकी, मेहरमा थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर सहित कई प्रशासनिक व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे. यह पहल पूजा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से सम्पन्न कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

