गोड्डा एसपी अनिमेष नथानी द्वारा गुरुवार को मासिक अपराध गोष्ठी की समीक्षा की गयी. अपराध समीक्षा बैठक में एसपी ने थाने में लंबित कांडों के निष्पादन सहित विभिन्न मामलों पर चर्चा की, जिसमें एसपी ने आये सभी थानेदार को रोड सेफ्टी के जरूरी उपायों को करने पर जोर दिया. कहा कि सड़क दुर्घटना में आये दिन कई जानें जा रही है. इसकी रोकथाम के लिए रोड सेफ्टी के उपाय किये जाने को कहा गया. एसपी ने लगातार वाहन जांच करने और हेलमेट जांच करने का निर्देश दिया. कहा कि इससे आपराधिक घटनाओं को भी घटने से रोका जा सकता है. एसपी द्वारा थानेदार को लंबित कांडों को निबटाये जाने पर जोर दिया. बताया गया कि कई सालों से लंबित कांडों को लेकर पुलिस मुख्यालय द्वारा निबटाने का टास्क दिया गया है. इसलिए कांडों के निष्पादन पर जोर दिया गया है. एसपी ने वाहन चोर गिरोह का उद्भेदन करने को कहा. सभी कांडों को अधिकाधिक से निष्पादन का जोर दिया. एसपी ने डायल 112 को लेकर भी जरूरी निर्देश दिया. डायल 112 का गंभीरता से अनुपालन करने को कहा गया. इसके अलावा एसपी ने शहर व ग्रामीण क्षेत्र में चोरी-छिपे बिक रही नशीले पदार्थों के सेवन को रोकने के लिए कड़ाई से पेश आने को कहा गया. बताया कि नशीले पदार्थ का सेवन करने से भविष्य बर्बाद हो रहा है. इसे प्रॉपर तरीके से कार्रवाई करने को कहा गया. साथ ही चिह्नित कर लोगों पर विधि सम्मत कार्रवाई करने को कहा गया.
चोरी का उद्भेदन करने वाले पुलिस पदाधिकारी हुए सम्मानित
बक्सरा सहित आसपास क्षेत्र में चोरी के मामले के उद्भेदन में लगे मोतिया ओपी प्रभारी महावीर पंडित को पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया. श्री पंडित को डायरी आदि देकर सम्मानित किया गया. मालूम हो कि बक्सरा में चोरी की घटना बढ गयी थी, जिसमें पुलिस ने बेहतर तरीके से काम करते हुए बिहार के बौंसी थाना क्षेत्र के कुल चार चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसी मामले में पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित किया है. बैठक में एसडीपीओ अशोक रविदास, महागामा एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद, डीएसपी कुमार गौरव सहित इंस्पेक्टर व थानेदार थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है