पथरगामा प्रखंड अंतर्गत सोनारचक पंचायत के बाबूपुर-गोड़धोय गांव के लगभग 500 घरों के सामने इन दिनों जलजमाव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है. लगातार हो रही बारिश और समुचित जल निकासी व्यवस्था के अभाव में बरसाती पानी सड़कों पर ही ठहर गया है, जो अब कई घरों में भी प्रवेश करने लगा है. इससे ग्रामीणों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. स्थानीय ग्रामीण अमर दर्वे, लालबिहारी सिंह, कलर दर्वे, विपिन कुमार, जवाहर दर्वे, ज्ञान दर्वे, रामलखन राय, जयराम दर्वे आदि ने बताया कि गांव में नाले का निर्माण नहीं होने से बरसात का पानी पीसीसी सड़कों से बहकर सीधे घरों के सामने जमा हो जाता है. स्थिति इतनी गंभीर है कि ग्रामीणों को गंदे पानी में रेंगते हुए अपने घरों तक पहुंचना पड़ रहा है. जलजमाव के कारण कई बाइक सवार फिसलकर गिर चुके हैं, जिससे लोग चोटिल भी हुए हैं. वहीं, गंदे पानी के जमाव के चलते मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे डेंगू, मलेरिया जैसे संक्रामक बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत या सरकारी स्तर पर अब तक जल निकासी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गयी है. लोगों ने मांग किया है कि सड़क किनारे ढक्कनयुक्त नाला निर्माण कराया जाये, ताकि जलजमाव की समस्या से राहत मिल सके और लोग सुरक्षित एवं स्वस्थ वातावरण में जीवन व्यतीत कर सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

