17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शव दफनाने को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, युवक घायल

परसोती गांव में श्मशान भूमि को लेकर विवाद, मामला पहुंचा थाने

पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के परसोती गांव में शुक्रवार को शव दफनाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट में तब्दील हो गया. इस घटना में 25 वर्षीय युवक शिवजतन हांसदा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे परिजनों द्वारा तत्काल गोड्डा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, शैलेश हांसदा की मां का निधन हो गया था. परिजन व ग्रामीण मिलकर पारंपरिक स्थल परसोती सड़क टोला स्थित पूर्वजों के श्मशान घाट पर शव को दफनाने ले गये थे. इसी दौरान गांव के ही शिवजतन हांसदा ने श्मशान भूमि को लेकर आपत्ति जतायी और शव को वहां दफनाने से रोक दिया. विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर शैलेश ने कुदाल से शिवजतन के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर पड़ा. घायल अवस्था में उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. घटना के बाद कुछ समय तक शव भी घटनास्थल पर पड़ा रहा. इधर, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पोड़ैयाहाट थाना में लिखित शिकायत दी है. थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. बाद में आपसी सहमति से मृतका का अंतिम संस्कार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel