मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के डोय संकुल में जेएसएलपीएस (झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी) के तत्वावधान में दीदी मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि झारखंड की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह थीं. विशिष्ट अतिथि के रूप में महागामा एसडीओ आलोक वरण केसरी, बीडीओ अभिनव कुमार, सीओ मदन महली और जिप सदस्य ज्योति कुमारी उपस्थित रहीं. समारोह की शुरुआत आदिवासी रीति-रिवाज के साथ अतिथियों के स्वागत से हुई. दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. महिला समूह की सदस्यों ने माल्यार्पण कर तथा शॉल ओढ़ाकर सभी अतिथियों का सम्मान किया. अपने संबोधन में मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि स्वावलंबी महिलाएं ही समाज और राष्ट्र की सच्ची शक्ति हैं. संगठित और जागरूक महिलाएं झारखंड के विकास की नयी इबारत लिखेंगी. उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है. इस मौके पर सीएलएफ को 4 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया, जिसे ग्रामीण महिलाओं के आत्मनिर्भरता की दिशा में ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है. इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में महिला समूहों की सदस्याएं उपस्थित रहीं, जो राज्य में महिला सशक्तिकरण की दिशा में उठते मजबूत कदम का प्रतीक बन रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

