23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोआरीजोर में पंचायत सचिव और जनसेवकों को मिला प्रशिक्षण

आंगनबाड़ी लाभार्थियों की ई-केवाईसी और फेस कैप्चर को लेकर दी गयी विस्तृत जानकारी

बोआरीजोर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में शुक्रवार को पंचायत सचिवों एवं जनसेवकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रशिक्षण का उद्देश्य आंगनबाड़ी लाभार्थियों के ई-केवाईसी और फेस कैप्चर की प्रक्रिया को बेहतर ढंग से समझाना था. प्रशिक्षक मृत्युंजय शरण ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 195 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं, जहां पोषाहार का वितरण नियमित रूप से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं को लाभ सुनिश्चित करने के लिए ई-केवाईसी एवं फेस कैप्चर आवश्यक है, जिसे मोबाइल एप के माध्यम से पूरा करना होगा. उन्होंने विशेष रूप से कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाओं को फेस कैप्चर करने में तकनीकी सहायता की जरूरत पड़ती है, ऐसे में पंचायत सचिवों को अपने क्षेत्र के केंद्रों पर पहुंचकर सहयोग करना चाहिए, ताकि यह कार्य निर्बाध रूप से पूरा किया जा सके. प्रशिक्षण में प्रोजेक्टर के माध्यम से फेस कैप्चर की विधि को विस्तार से समझाया गया. प्रशिक्षण में उपस्थित अधिकारियों को मोबाइल ऐप के प्रयोग, लाभार्थी प्रोफाइल अपडेट करने और समस्याओं के समाधान के उपाय भी बताये गये. इस मौके पर जीपीएस गरीब हरिजन, सुरेश मरांडी, शशिधर यादव, पुजहर मुर्मू, मुजाहिद अनवर, अजय शर्मा, संजीव कुमार, अब्दुल हलीम, बासुदेव साह सहित कई पंचायत सचिव और जनसेवक उपस्थित थे. प्रशिक्षण के अंत में सभी अधिकारियों को फील्ड में जाकर सेविकाओं को सहयोग देने का निर्देश दिया गया, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र लोगों तक सही समय पर पहुंच सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel