गोड्डा शहर के असनबनी चौक से फसिया डंगाल जाने वाली सड़क पर खड़े बिजली पोल राहगीरों और वाहन चालकों के लिए खतरा बन गये हैं. सड़क के चौड़ीकरण के बाद भी बिजली पोलों को हटाया नहीं गया है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है. खासकर रात के अंधेरे में कई वाहन पोल से टकरा चुके हैं, जिससे कई बार लोगों को चोटें भी आयी हैं. हालांकि सड़क का पीसीसी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और सड़क चौड़ी हो गयी है, लेकिन बीच सड़क खड़े बिजली पोल यात्रियों और स्थानीय निवासियों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं. इस मार्ग से बड़ी संख्या में वाहन आवागमन करते हैं, लेकिन बिजली पोल की वजह से राहगीरों को हमेशा जोखिम उठाना पड़ता है. इस मामले में बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि असनबनी चौक से फसिया डंगाल तथा सरकंडा चौक से मिशन चौक गांधी नगर तक सड़क किनारे खड़े बिजली पोलों को स्थानांतरित किया जाना था. इसके लिए विभाग ने अनुमानित खर्च तैयार करके सड़क निर्माण विभाग को भेजा था, लेकिन निर्माण विभाग द्वारा भुगतान न करने के कारण कार्य लंबित है. उन्होंने कहा कि भुगतान होते ही बिजली पोलों को तुरंत स्थानांतरित कर दिया जाएगा. स्थानीय लोग जल्द समस्या के समाधान की उम्मीद कर रहे हैं, ताकि सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

