कांग्रेस पार्टी के संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत गोड्डा में सात दिनों से चल रही रायशुमारी प्रक्रिया शनिवार को संपन्न हो गयी. इस दौरान सभी नौ प्रखंडों के बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक के कार्यकर्ताओं से संवाद किया गया. कार्यक्रम का समापन किसान भवन में प्रेस वार्ता के साथ हुआ, जिसमें केंद्रीय पर्यवेक्षक डॉ. रामचंद्र कुंतये, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह, श्यामल किशोर सिंह एवं पूर्व सांसद फुरकान अंसारी उपस्थित रहे. डॉ. कुंतये ने बताया कि झारखंड, पंजाब, ओडिशा और उत्तराखंड में संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया चल रही है. गोड्डा में जिला अध्यक्ष पद के लिए 17 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से छह नामों की सूची हाईकमान को भेजी जाएगी. अंतिम निर्णय एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी द्वारा लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि 30 सितंबर तक संभावित रूप से नये जिला अध्यक्ष की घोषणा कर दी जाएगी.
योग्य व निष्पक्ष उम्मीदवार को ही मिलेगा दायित्व
डॉ. कुंतये ने कहा कि जिला अध्यक्ष पद के लिए वही व्यक्ति योग्य होगा जो सभी जाति-धर्म में स्वीकार्य, पांच वर्षों से संगठन से जुड़ा हो, किसी आपराधिक मामले में लिप्त न हो और भ्रष्टाचार के आरोपों से मुक्त हो. कांग्रेस पर्यवेक्षकों ने केवल पार्टी कार्यकर्ताओं ही नहीं, बल्कि अधिवक्ताओं, चिकित्सकों, चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों, सेवानिवृत्त सैनिकों व अन्य संगठनों से भी मुलाकात की. सुबोध कांत सहाय ने कहा कि यह अभियान लोकतंत्र और तानाशाही प्रवृत्ति के खिलाफ कांग्रेस की लड़ाई का हिस्सा है. वहीं, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि राहुल गांधी का मकसद पंचायत से लेकर जिला तक संगठन को मजबूती देना है. बैठक में वरीय अधिवक्ता डीएन झा ने भी नेताओं से मुलाकात कर स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

