विश्व डेंगू दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंगटी के स्वास्थ्य उपकेंद्र बनियाडीह के ग्राम बस्ता में आइइसी, बीसीसी के तहत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय ठाकुरगंगटी की छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी. इसमें कालाजार तकनीकी पर्यवेक्षक रतन कुमार, जमालुद्दीन, अजय कुमार, शिवराम किस्कू, सहिया शांति देवी एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के वार्डन मृदुला कुमारी, सहायक शिक्षिका आशिका कुमारी, रीना सोरेन, ज्ञानरंजन, पारस कुमार द्वारा सलोगन दूर होगी डेंगू की बीमारी, जब होगी हम सबकी भागीदारी एवं जन-जन को हम बतलाएंगे डेंगू मुक्त भारत बनाएंगे जैसे जागरूकता नारे के साथ प्रभात फेरी की गयी. इसके पश्चात स्कूल की छात्राओं के बीच प्रतियोगिता करायी गयी. इसमें प्रथम पुरस्कार रिंकू कुमारी एवं द्वितीय पुरस्कार रानी सोरेन को दिया गया. इसके साथ ही उपस्थित लोगों ने कहा कि ऐसे संदेश से समाज में एक जागरूकता मिलती है. स्वच्छता से स्वस्थ का संदेश मिलता है, तभी अन्य बीमारी को जड़ से उखाड़ फेंका जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है