संत माइकल एंग्लो इंडियन स्कूल में वार्षिक स्पोर्ट्स डे व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता
प्रतिनिधि, पथरगामा
सेंट माइकल एंग्लो इंडियन स्कूल, पथरगामा द्वारा शनिवार, 30 नवंबर को विद्यालय परिसर में वार्षिक स्पोर्ट्स डे और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सेंट माइकल स्कूल, मोहनपुर के प्राचार्य बीजू कवुंकल ने किया. फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में कक्षा 1 से कक्षा 4 तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न रोमांचक और सृजनात्मक थीम्स के तहत भाग लिया. इस प्रतियोगिता में शामिल विद्यार्थियों ने अपनी कला और कल्पना का बेहतरीन प्रदर्शन किया. समुदाय सहायक थीम में वकील के रूप में आराध्या तिवारी और अभिजीत कुमार, डॉक्टर और नर्स की भूमिका में कुमारी और आरती कुमारी, प्रकृति के आश्चर्य में दिव्यांश गुप्ता, रणबीर पंडित, नौशीन सबा, आलिया, कार्टून पात्र में प्रियांक राज, नाव्या तिवारी, आर्यन्श भगत, कुमार आयुष, शौर्य वर्मा, ऋषव राज, स्वतंत्रता सेनानी में अविक कुमार, विक्की तिवारी, राजबीर ठाकुर, अथर्व स्वराज और अंश कुमार नजर आये. स्पोर्ट्स डे के अंतर्गत विभिन्न खेल स्पर्धाएं भी आयोजित की गयीं, जिनमें लंबी छलांग में शिवम कुमार, हिमांशु कुमार और भुनेश्वर ईशर, नींबू दौड़ में सत्यम कुमार, आदर्श और ऋषि क्रमश: पहले दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे. कार्यक्रम के समापन के बाद विजेताओं को सम्मानित किया गया और उन्हें पदक तथा प्रमाण पत्र प्रदान किये गये. प्राचार्य ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से न केवल विद्यार्थियों का शारीरिक विकास होता है, बल्कि उनकी छुपी हुई प्रतिभा भी सामने आती है. प्रधानाचार्या पूजा सुनार ने भी विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया. आयोजन में शिक्षकों, सिंधु, मानसी, आकांक्षा, पुष्पा, राजीव सहित अन्य शिक्षकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है