10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यालयों के आसपास तंबाकू बिक्री पर सीओ ने की सख्त कार्रवाई, दुकानदार से वसूला जुर्माना

नशामुक्त माहौल बनाये रखने के उद्देश्य से चलाया गया अभियान

महागामा प्रखंड में विद्यालय परिसरों के आसपास नशे की सामग्री की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए सीओ डॉ. खगेन महतो के नेतृत्व में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. यह कार्रवाई स्कूली छात्रों के स्वास्थ्य और शैक्षणिक वातावरण को नशामुक्त बनाए रखने के उद्देश्य से की गयी. अभियान के दौरान कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के पास एक दुकान में तंबाकू और गुटखा बेचते हुए दुकानदार को पकड़ा गया. मौके पर ही सीओ ने दो सौ रुपये का जुर्माना वसूलते हुए दुकानदार को सख्त चेतावनी दी. अन्य दुकानदारों को भी निर्देश दिया गया कि यदि भविष्य में इस प्रकार की सामग्री बेची जाती है तो जुर्माने के साथ दुकान सील करने की कार्रवाई की जाएगी. सीओ डॉ. खगेन महतो ने कहा कि विद्यालयों के 100 गज के दायरे में तंबाकू, गुटखा, पान-मसाला जैसी नशीली वस्तुओं की बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित है. बावजूद इसके कुछ दुकानदार नियमों की अनदेखी कर रहे हैं. अब प्रशासन ऐसे दुकानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा. उन्होंने आम लोगों से भी अपील की कि बच्चों के हित में प्रशासन का सहयोग करें और इस तरह की गतिविधियों की जानकारी तत्काल दें. अभियान के दौरान स्थानीय लोगों ने प्रशासन की सराहना की और कई दुकानदारों ने भविष्य में ऐसी सामग्री न बेचने का आश्वासन भी दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel