संवाददाता, गोड्डा स्थानीय प्लस टू सीबीएसई मान्यता प्राप्त विद्यालय बेथेल मिशन स्कूल के छात्रों ने साइंस ओलंपियाड में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने अपनी सराहनीय उपलब्धियों से स्कूल का नाम रोशन किया है. बेथेल मिशन स्कूल के नौ छात्रों ने राष्ट्रीय विज्ञान ओलंपियाड (2024-25) में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है. स्वर्ण पदक जीतने वाले छात्रों में कक्षा एक के रुद्र प्रमाणिक ने विशिष्टता का स्वर्ण पदक हासिल करने के साथ 500 रुपये की नगद राशि जीतकर संस्थान को गौरवान्वित किया है. उत्कृष्टता का स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले अन्य छात्र हैं—अरिकेत सिंह, शिवम कुमार सिंह, इसराइल हाशमी, अभिनव आनंद, रिदम वर्मा, सात्विक आनंद, शशिकांत चौधरी, कृष्णा महतो, नव्या भारती, अंशुमान सिंह, आदित्य खेतान, विनायक साहा, उज्ज्वल सिंह, केशव राज, रेजॉय मुर्मू, अनंत सोरेन और गौरव शर्मा. इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में प्रार्थना सभा के दौरान विद्यालय की प्राचार्य अन्ना मार्क ने सभी छात्रों को अपने हाथों से सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है