पोड़ैयाहाट प्रखंड सभागार में प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक शुक्रवार को बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू की अध्यक्षता में आयोजित की गयी, जिसमें प्रखंड के सभी बैंक के शाखा प्रबंधक मौजूद थे. बीडीओ ने सबसे पहले कृषि ऋण पर चर्चा करते हुए कहा कि अधिकांश गरीब वंचित वर्ग को जानकारी के अभाव में ऋण का लाभ नहीं मिल पाता है. इसलिए इस पर विशेष फोकस करते हुए निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना के मजदूरों को भी डीबीटी के कारण परेशानी हो रही है. उसको भी दूर करने का निर्देश दिया गया. अबुआ आवास में भी केवाइसी के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसलिए बैंक के लोग बेवजह किसी को परेशान न करें. साथ ही साथ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत से ग्रामीणों से सूचना मिल रही है कि सीएसपी संचालक द्वारा आदिवासी गरीब तबके के लोगों का अंगूठा दबाकर अवैध रूप से राशि की निकासी कर लेते हैं. इस पर निर्देश देते हुए कहा कि बैंक इस पर कंट्रोलिंग पावर रखें और बीच-बीच में ग्राहक सेवा केंद्र जाते हुए जांच करने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

