महागामा प्रखंड क्षेत्र के सीनपुर पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय मोहानी में बाल विवाह की रोकथाम को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अकील अहमद और पंचायत मुखिया धर्मेंद्र कुमार ने बाल विवाह के दुष्प्रभाव और इसके रोकथाम के उपायों पर प्रकाश डाला. प्रधानाध्यापक ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में बाल विवाह जैसी कुप्रथा को समाप्त करना और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अभिभावकों को प्रेरित करना था. प्रधानाध्यापक ने बाल विवाह के कारण होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक नुकसान पर चर्चा किया. मुखिया धर्मेंद्र कुमार ने बाल विवाह के कानूनी पहलुओं और इससे बचने के उपायों की जानकारी दी. कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों अभिभावकों को जागरूक किया गया कि वे अपने बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दें और समय से पहले शादी न करें. इस अवसर पर विद्यालय में सालभर शत-प्रतिशत उपस्थिति और खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मुखिया द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक मोहम्मद नसीम, कुंदन कुमार शाही, संतलाल के अलावा स्थानीय ग्रामीण अवधेश पासवान, सुभाष यादव, साधु साह, राजेंद्र राम सहित सैकड़ो अभिभावक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है