मेहरमा थाना क्षेत्र के पिरोजपुर-पीरपैंती मुख्य मार्ग पर स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर के नजदीक बुधवार की देर रात सड़क हादसे में युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान विशाल गांव के 20 वर्षीय सोहित कुमार के रूप में की गयी है. सड़क किनारे खड़ी हाइवा से बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो युवकों में से एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सूचना पर एएसआइ सहदेव प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. अस्पताल में ऑन ड्यूटी डॉ अजय तिवारी ने जांच कर युवक को मृत घोषित कर दिया. दूसरे घायल युवक कारू कुमार को भागलपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल मायागंज रेफर किया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों युवक बाइक पर सवार होकर पीरपैंती से पिरोजपुर की ओर आ रहे थे. तभी गोविंदपुर के नजदीक हादसा हो गया. पुलिस अस्पताल में शव का पंचनामा तैयार कर तथा कानूनी प्रक्रिया पुरी कर पोस्टमॉर्टम के लिए गुरुवार की सुबह भेज दिया. एसआइ जुगनू महथा ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
सड़क किनारे हाइवा से होती है दुर्घटनाएं : आलोक
इधर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष आलोक पासवान ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए शोक संतप्त स्वजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. कहा है कि पिरोजपुर स्थित सिदो कान्हू चौक से गोविंदपुर स्थित नाज टॉकीज तक स्थानीय गैरेज मालिक द्वारा हाइवा को सड़क किनारे ही खड़ा रखा जाता है. इससे आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है, जिसे देखने वाला कोई नहीं है. इस पर आलोक ने गुरुवार को बीडीओ अभिनव कुमार और थाना प्रभारी सौरव कुमार ठाकुर से मुलाकात कर इस दिशा में आवश्यक पहल की मांग की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है