पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के सकरी फुलवार पंचायत के महुआटांड गांव में गैस सिलेंडर फटने से घायल राहुल ठाकुर की पत्नी रूपम देवी ( 22 वर्ष) की मौत इलाज के दौरान बोकारो अस्पताल में गुरुवार की शाम को हो गयी. इसके बाद परिजनों द्वारा शुक्रवार की देर शाम शव को गांव लाया गया. शव पहुंचते ही पूरा गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक अपने पीछे पांच साल की एक पुत्री व एक नौनिहाल पुत्र को छोड़ गयी है. मालूम हो कि बीते छह जून को गैस सिलेंडर फटने से महिला बुरी तरह से घायल हो गयी थी, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लगातार 14 दिनों तक अस्पताल में जीवन और मौत से जूझती रही. आखिर में महिला ने दम तोड़ दिया. जेएमएम जिलाध्यक्ष प्रेमनंदन मंडल ने पीड़ित परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

