1 मार्च 2025 के प्रभात खबर अंक में प्रकाशित वृद्धा पेंशन से संबंधित खबर के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर प्रखंड प्रशासन हरकत में आ गया है. मालूम हो कि प्रभात खबर में खैरबन्नी आदिवासी टोला की वृद्ध महिला होपनमय बास्की को वृद्धा पेंशन का लाभ नहीं मिलने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गयी थी, जिसके बाद डीसी जिशान कमर ने खबर का संज्ञान में लेते हुए पथरगामा बीडीओ से इस मामले का अपडेट दिये जाने का निर्देश दिया. इधर पथरगामा बीडीओ नितेश कुमार गौतम ने प्राप्त निर्देश के आलोक में त्वरित कार्यवाही करते हुए माल निस्तारा पंचायत के मुखिया व पंचायत सचिव को खैरबन्नी आदिवासी टोला भेजकर वंचित वृद्ध महिला से वृद्धा पेंशन का आवेदन प्राप्त किया व रविवार को अवकाश रहने के बावजूद प्रखंड कार्यालय खोलकर वृद्ध महिला होपनमय बास्की के आवेदन को स्वीकृत कर पेंशन पोर्टल एनएसपीए पर दर्ज कराया. इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ नितेश कुमार गौतम ने बताया कि प्रखंड कार्यालय से अनुशंसा के बाद आवेदन सामाजिक सुरक्षा कोषांग में जायेगा, जिसके बाद वृद्ध महिला को वृद्धा पेंशन का लाभ मिलने लगेगा. बीडीओ ने बताया कि इसके अलावा खैरबन्नी गांव में अन्य वृद्ध जरूरतमंदों को योजना का लाभ दिलाये जाने के लिए पंचायत के मुखिया व पंचायत सचिव को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है. इधर वृद्ध महिला होपनमय बास्की, जिशुराम हेंब्रम, देवीराम बास्की, ईश्वर मरांडी, अधिकलाल बास्की, सुलेमान किस्कू समेत अन्य ग्रामीणों ने प्रभात खबर के प्रति आभार जताया है. ग्रामीणों ने कहा कि प्रभात खबर हमेशा से ग्रामीणों की आवाज सरकार व प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य करता रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

