24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रूआर के तहत विद्यालयों में बच्चों के ठहराव पर जोर

प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित

प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी महागामा के कार्यालय कक्ष में शिक्षा विभाग की एक अहम समीक्षा बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता महागामा के प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनेलाल हांसदा ने किया. इसमें पूरे प्रखंड में शिक्षा में गुणात्मक विकास के लिए बिंदुवार समीक्षा की गयी. बैठक में बीडीओ ने निर्देश दिया कि स्कूल रुआर-25 के तहत प्रखंड के सभी विद्यालयों में शत-प्रतिशत विद्यार्थियों का नामांकन हो जाना चाहिए. किसी भी परिस्थिति में ना ही कोई बच्चा अनामांकित रहे और ना ही छिजित. उन्होंने कहा कि स्कूल रुआर-25 कार्यक्रम के संपन्न हो जाने के उपरांत विद्यार्थियों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं शत प्रतिशत ठहराव सुनिश्चित होना चाहिए. प्रखंड अंतर्गत विद्यालयों के आधारभूत ढांचे की पूर्ण जानकारी प्राप्त की गयी. इस अवसर पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी महागामा मनोज कुमार बालहंस ने सभी कर्मियों से कहा कि जहां पर भी विद्यालय प्रबंधन समिति का पुनर्गठन नहीं हुआ है, अविलंब प्रतिवेदन समर्पित किया जाये. वैसे बच्चे जिनका आधार कार्ड नहीं बना है, प्रखंड कार्यालय में आकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं छात्र के अभिभावक आधार कार्ड को बनाना सुनिश्चित करेंगे. ।3 साल से ज्यादा अवधि पूर्ण कर चुके विद्यालय प्रबंधन समिति को विघटित करने का सुझाव भी आया. उपस्थित सभी सीआरपी एवं बीआरपी को विद्यालय का सूक्ष्मता के साथ अनुश्रण करने का निर्देश दिया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि किसी भी परिस्थिति में शिक्षकों के द्वारा विद्यालय अवधि में विद्यालय से बाहर जाकर कोई कार्य न करें. इस अवसर पर सीआरपी/बीआरपी महासंघ के पूर्व जिला महासचिव मो सुलैमान जहांगीर आजाद, अब्दुर रशीद, निसार अहमद, सुभाष शुक्ला, सुधीर कुमार यादव, अजीज अख्तर, मुर्शीद आलम, मोहम्मद नसीम, एमआइएस कोऑर्डिनेटर एवं कनीय अभियंता योगेश रंजन मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel