12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मजदूरों ने रखी छह सूत्री मांग, विभाग पर तवज्जो नहीं देने का आरोप लगाकर चले गये हड़ताल पर

शहर में साफ-सफाई को लेकर नगर परिषद में बैठक आयोजित, एसडीओ भी हुए शामिल

गोड्डा नगर परिषद के सफाई मजदूरों की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. आये दिन ऐसे कामगारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर नगर प्रशासक आशीष कुमार की ओर से बैठक बुलायी गयी. बैठक में प्रशासन की ओर से एसडीओ वैद्यनाथ उरांव शामिल हुए. वहीं सफाई कर्मचारी संघ के नेता के साथ-साथ विभिन्न वार्डों से जुड़े निर्वतमान वार्ड पार्षद, अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के अलावा खेल एवं एनजीओ से जुड़े लोग भी शामिल हुए. सफाई संघ के लोकल बॉडी इंप्लाई फेडरेशन के अध्यक्ष के साथ अन्य कर्मियों ने अपनी मांगों को रखा. छह सूत्री मांगों में मुख्य रूप से सफाई कर्मियों के नियमित वेतन का एकमुश्त भुगतान, सेवानिवृति कर्मचारियों को पेंशन दिये जाने के साथ ईपीएफ की राशि का भुगतान व कर्मचारियों के सभी प्रकार के बकाये राशि के भुगतान की मांग रखी. कर्मचारियों की मांग को लेकर नगर प्रशासक व एसडीओ की ओर से सुना गया. मजदूरों की मजदूरी बढ़ाये जाने को लेकर सहमति नहीं बनी. नगर प्रशासक आशीष कुमार ने बताया कि नगर विकास विभाग की ओर से सफाई कर्मचारियों को अपने यहां रखने के लिए डीपीआर प्राप्त है. डीपीआर में मुख्य रूप से 75 सफाई कर्मचारियों को रखने का प्रावधान किया गया है, जबकि यहां संख्या के तौर पर दोगुणा यानि 150 है. मामले को लेकर अध्यक्ष सुमेश्वर मेहतर की ओर से विरोध भी किया गया. कहा कि पूरे शहर के लिए कर्मचारियों की कम संख्या डीपीआर में किस आधार पर शामिल किया गया है. इस पर नगर प्रशासक की ओर से पत्र का हवाला भी दिया गया. कर्मिर्यों में इसको लेकर रोष देखा गया. कहा कि उनकी मांग नहीं मानी गयी है. अब उनके पास केवल हडताल ही विकल्प है. बैठक के दौरान जितेंद्र कुमार मंडल, वेणु चौबे एवं सामाजिक कार्यकर्ता राजेश झा, गप्पू सिन्हा, चट्टान अंसारी, प्रितम गाडिया, आर्यन चंद्रवंशी, मोनालिसा कुमारी के अलावा सीटी मैनेजर, सहायक कर्मी भास्कर कुमार के अलावा अन्य ने भी बातें रखी.

नहीं माने कर्मी, अशोक स्तंभ पर दिया धरना

गोड्डा नगर परिषद के सफाई कर्मी सामूहिक हड़ताल पर चले गये हैं. नगर परिषद को सूचना देकर सफाई कर्मी हड़ताल पर चले गये. इससे शहर में साफ-सफाई का काम बाधित हो गया है. मजदूरों ने अशोक स्तंभ पर धरना प्रदर्शन किया एवं नगर परिषद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कर्मियों का कहना था कि उनकी मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है. सफाई कर्मियों ने बकाये सहित अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी. पूरा नहीं होने की स्थिति में सफाई कर्मी सामूहिक रूप से हड़ताल पर चले गये. सफाई कर्मियों ने बकाये बढोतरी को एरियर सहित भुगतान करने, नियमित कर्मियों का बकाया वेतन एकमुश्त भुगतान करने, नियमित कर्मियों का बकाया एकमुश्त पीएफ हिसाब करके भुगतान करने, सेवानिवृत कर्मियों के पेंशन आदि का भुगतान करने की मांग को लेकर सभी कर्मी हड़ताल पर चले गये हैं. कर्मियों ने बताया कि उनकी मांगों को नजरअंदाज किया गया है. ऐसे में हड़ताल पर जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. कर्मियों ने अशोक स्तंभ पर धरना दिया, जिसमें मुख्य रूप से अध्यक्ष सुमेश्वर मेहतर, दीपक मेहतर, तेतर मेहतर, गुड्डू, मुन्नी, बबीता, प्रेमा, अशोक, नीरज, बंटी, पंकज पंडित, जितेंद्र पंडित, पुतुल देवी, शारदा देवी, सूरज मोहली, पंकज मोहली आदि हड़ताल में शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel