मेहरमा प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ अभिनव कुमार की अध्यक्षता में कृषक मित्रों और बैंक कर्मियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक का उद्देश्य किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) ऋण प्रक्रिया में आ रही अड़चनों को दूर करना और तय लक्ष्य के अनुसार किसानों को ऋण सुविधा उपलब्ध कराना था. बैठक के दौरान बीडीओ ने सभी कृषक मित्रों को निर्देश दिया कि वे दिये गये लक्ष्य के अनुरूप किसानों से केसीसी आवेदन भरवाकर समुचित प्रक्रिया पूर्ण कर बैंक में जमा करें. इस पर कृषक मित्रों ने बताया कि कई आवेदन ऐसे हैं जिन्हें सभी दस्तावेज पूर्ण होने के बावजूद बैंक कर्मियों द्वारा रिजेक्ट कर वापस कर दिया जा रहा है. इस पर संज्ञान लेते हुए बीडीओ ने प्रखंड क्षेत्र के सभी बैंक प्रतिनिधियों को सख्त निर्देश दिया कि कोई भी आवेदन बिना ठोस कारण के रिजेक्ट न किया जाये. यदि किसी कारणवश रिजेक्ट करना पड़े तो बैंक के लेटर पैड पर स्पष्ट कारण के साथ विवरण उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा. उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा मेहरमा प्रखंड को एक माह के भीतर 800 किसानों को केसीसी ऋण उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. बैठक में प्रभारी कृषि पदाधिकारी अंबुज मुर्मू, डुडुल सिंह, दयानंद यादव, मनीष झा, मुकेश मिश्रा, मृत्युंजय सिंह समेत कई कृषक मित्र एवं बैंक अधिकारी उपस्थित थे. बैठक से किसानों को राहत मिलने और ऋण प्रक्रिया में पारदर्शिता आने की उम्मीद जतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

