गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वंशीपुर गांव में मंगलवार देर रात 60 वर्षीय वृद्ध सायकिल उर्फ सकलू मांझी की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी. हत्या के इस मामले में आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मारने वाले सभी लोग एक ही परिवार के हैं.
मंगलवार को मुफस्सिल थाना में कंटोली मांझी, दामोदर मांझी,सावित्री मांझी एवं गणोश मांझी सहित कुल आठ पर घर जलाने एवं हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.जानकारी के अनुसार वृद्ध ने अपने दूर के रिश्ते में नवासी लगने वाली के साथ मजाक किया था. आक्रोशित परिजनों ने सक लू मांझी को पीट-पीट कर मार डाला.