गोड्डा : बाबूपाड़ा निवासी दीपक कुमार के साथ धोखाधड़ी कर 18 हजार रुपये अकाउंट से निकासी का मामला प्रकाश में आया है. महिला गिरोह के सदस्य ने खुद को रिजर्व बैंक का कर्मचारी बताकर सिंचाई विभाग के एसडीओ पद पर कार्यरत दीपक को चपत लगायी.
क्या है मामला
दीपक के मोबाइल संख्या 9431781832 पर मोबाइल नंबर 9955800582 से अज्ञात महिला का कॉल आया. उसने एटीएम कार्ड के रिनवल की बात बोलकर अकाउंट नंबर व एटीएम के गोपनीय पिन कोड की जानकारी ली. उन्होंने सरलता से पिन कोड नंबर की जानकारी महिला को दे दी. महिला ने जानकारी लेने के बाद ग्राहक को अपना मोबाइल स्विच ऑफ करने का निर्देश दिया.
थोड़ी देर बाद जब पीड़ित श्री कुमार ने अपना मोबाइल स्विच ऑन किया, तो ऑनलाइन बैंकिंग के कारण खाते से निकासी की जानकारी मिली. आनन फानन में इसकी जानकारी एसबीआइ के बाजार ब्रांच के मैनेजर को दी गयी. इसके बाद अकाउंट पर रोक लगा दिया गया, नहीं तो अधिक राशि की निकासी हो जाती. शुक्रवार को देर रात जाकर श्री कुमार ने नगर थाना कांड संख्या 75/14 के तहत धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज करायी.