महगामा : महगामा थाना क्षेत्र के नुनाजोर मोड़ के पास 63 केवी का ट्रांसफॉर्मर की चोरी करने का प्रयास अज्ञात चोरों ने किया. सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों द्वारा 11 हजार हाइवोल्टेज तार काटकर 63 केवी के ट्रांसफॉर्मर चोरी का प्रयास किया जा रहा था. चोरों द्वारा ट्रांसफॉर्मर क ो पोल से नीचे उतार भी लिया गया था.
हालांकि चोरों ने उक्त ट्रांसफॉर्मर से तेल व बुश की चोरी भी कर ली गयी थी. इसी बीच ग्रामीणों की आहट सुनकर चोर भाग खड़े हुये. देर रात ग्रामीणों ने पुलिस को इस मामले को सूचना दी. इसके बाद विभाग को सूचना दी. विभाग के एसडीओ ने पुलिस को लेकर ट्रांसफॉर्मर को जब्त कर लिया. एसडीओ के बयान पर महगामा थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी की प्राथमिकी दर्ज की
गयी है.