गोड्डा : सदर प्रखंड क्षेत्र के कन्या मध्य विद्यालय परिसर में रविवार को शिक्षकों व छात्रों द्वारा पौधरोपण किया गया. विद्यालय परिसर के खाली स्थानों में सजावटी पौधे के अलावा अशोक आदि के पौधे लगाये गये. पौधरोपण के बाद एक पर्यावरण की जागरूकता के लिए एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक उदयकांत सिंह ने छात्रों से कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधरोपण करना बहुत जरूरी है.
पौधा लगाने के साथ उसका संरक्षण करना भी जरूरी है. पेड़, पौधे इनसानों को न केवल प्राण वायु ऑक्सीजन देते हैं बल्कि कार्बनडाइआक्साइड अवशोषित कर वायु प्रदूषण को भी कम करता है. पेड़-पौधे ध्वनि प्रदूषण को कम करने में सहायक हैं. यह मानसूनी वर्षा कराने में भी अहम भूमिका निभाते हैं. इसके फल एवं औषधीय गुण हमारे लिए उपयोगी हैं. शिक्षक श्री सिंह ने छात्र-छात्राओं से अपील कर घर के आसपास खाली स्थानों में कुछ ना कुछ
पेड़-पौधे अवश्य लगाये जाने की बातों पर बल दिया. इस दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक आशा कुमारी ने भी विद्यालय में छात्रों से पौधरोपण कर उसे बचा कर रखने की अपील की है. इस दौरान शिक्षक अमित कुमार, श्यामा कुमारी, शांति मुर्मू, छात्र नीतीश, मिथून, छोटू, विकास, राहुल, संदीप आदि ने पौधरोपण कर पर्यावरण की रक्षा का संकल्प दोहराया.