पुलिस की कार्रवाई नहीं होने से रूक नहीं रहा अवैध उठाव
Advertisement
नहीं हुई बालू घाटों की बंदोबस्ती, अवैध उठाव जारी
पुलिस की कार्रवाई नहीं होने से रूक नहीं रहा अवैध उठाव चालान कहीं का और बालू उठाव हो रहा कई और से गोड्डा/हनवारा : जिले के दर्जनों बालू घाटों से बालू का अवैध उठाव किया जा रहा है. इस पर रोक नहीं लग पायी है.अकेले जिला मुख्यालय के दरघट्टी, दुबराजपूर, हनवारा थाना क्षेत्र में हनवारा, […]
चालान कहीं का और बालू उठाव हो रहा कई और से
गोड्डा/हनवारा : जिले के दर्जनों बालू घाटों से बालू का अवैध उठाव किया जा रहा है. इस पर रोक नहीं लग पायी है.अकेले जिला मुख्यालय के दरघट्टी, दुबराजपूर, हनवारा थाना क्षेत्र में हनवारा, रामकोल व विश्वासखानी बालू घाट ऐसे हैं, जहां अवैध रूप से बालू का उठाव किया जा रहा है. बंदोवस्ती वाले घाटों को छोड़कर बालू माफिया गैर बंदोवस्ती वाले सीमा में प्रवेश कर बालू का उठाव कर रहे हैं. इस पर कार्रवाई करने की बजाय पुलिस मुकदर्शक बनी हुई है..
वहीं पथरगामा व वसंतराय का भी है. इन दोनों प्रखंडों में भी आधे दर्जन से ऊपर बालू घाट ऐसे हैं, जहां बालू का उठाव गलत ढंग से किया जा रहा है. जैसे कोरका बालू घाट से अवैध रूप से बालू का उठाव कर रहे हैं, जबकि चलान विशाहा व रूपुचक घाट का कट रहा है. सरकार को दोनों हालत में घाटा उठाना पड़ रहा है. फिर भी यह धंधा बेरोकटोक जारी हो गया है. इन घाटों से बालू उठाव को लेकर न तो पर्यावरण क्लीयरेंस ही बना हुआ है और नहीं बंदोवस्ती ही जिला खनन की ओर से हुई है.बालू माफिया तो कई बालू वगैर बंदोबस्ती के ही उठाव कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement