7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईद आज, मुसलिम धर्मावलंबियों में उल्लास

ईद मुबारक. ईदगाह व मसजिदों में उमड़ेगी हजारों नमाजियों की भीड़ सज गये मसजिद लोग अता करेंगे नमाज गोड्डा : इस्लामी कैलेंडर के अनुसार मुसलमानों की ओर से गुरुवार को ईद का त्योहार मनाया जायेगा. ईद-उल-फितर की नमाज पढ़ने के लिए मुख्य तौर पर ईदगाह में हजारों नमाजियों की भीड़ उमड़ेगी. हालांकि मसजिदों में भी […]

ईद मुबारक. ईदगाह व मसजिदों में उमड़ेगी हजारों नमाजियों की भीड़

सज गये मसजिद
लोग अता करेंगे नमाज
गोड्डा : इस्लामी कैलेंडर के अनुसार मुसलमानों की ओर से गुरुवार को ईद का त्योहार मनाया जायेगा. ईद-उल-फितर की नमाज पढ़ने के लिए मुख्य तौर पर ईदगाह में हजारों नमाजियों की भीड़ उमड़ेगी. हालांकि मसजिदों में भी ईद की नमाज अता की जाती है. ईद आपसी सौहार्द का त्योहार है. मौलाना नेजाम अशरफी ने कहा कि ईद पर्व के मुबारक मौके पर लोग एक दूसरे से गले मिल मुबारक बाद देते हैं. गले से गले मिल कर दिल से दिल मिलाया जाता है. आपसी रंजोगम को मिटाने का काम भी ईद त्योहार एक दूसरे को गले मिलाकर करती है. ईद के दिन सुबह-सुबह बच्चे, जवान, अधेड़, बुर्जुग सभी स्नान कर बजू बना कर नये-नये इस्लामी कपड़े पहन कर इतर मजमुआ लगा कर ईदगाह जाते हैं.
यहां होगी नमाज अता : शहर के फसिया डंगाल रोड स्थित ईदगाह में करीब सुबह 09:00 बजे ईद उल फितर की नमाज असनबनी मसजिद के पेश इमाम मुफ्ती अब्दुलाह द्वारा पढ़ाई जायेगी. इसके अलावा फसिया डंगाल के अंतिम छोर पर अवस्थित मदीना मसजिद में पेश इमाम मौलाना अब्दुल रज्जाक द्वारा 09:30 बजे ईद की नमाज अता की जायेगी.
वहीं, शाहपुर बेलडीहा मसजिद में मो शाहजंहा द्वारा 09:30 बजे ईद की नमाज पढ़ाई जायेगी. जबकि गोड्डा न्यू मार्केट स्थित जामा मसजिद में सुबह करीब 09:45 बजे पेश इमाम मौलाना आजाद मिशवाही द्वारा ईद की नमाज अता की जायेगी. बड़ी तादाद में अकीदतमंदों द्वारा ईद का नमाज अता की जायेगी.
प्रखंडों में भी पढ़ी जायेगी ईद की नमाज : ईद उल फितर की नमाज प्रखंडों में भी सुबह करीब नौ से 10:00 बजे के बीच अता की जायेगी. अल्पसंख्यक क्षेत्र बसंतराय के गदलबाग ईदगाह में हजारों मुसलिम ईद की नमाज अता करेंगे. महगामा के मोहनपुर मसजिद के अलावा मेहरमा, ठाकुरगंगटी, बोआरीजोर, ललमटिया व पोड़ैयाहाट प्रखंड के तालझारी गांव में भी ईद की नमाज पढ़ी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें