गोड्डा : पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के बिहारी जोड़ा गांव में 22 वर्षीय विवाहिता गुड्डी देवी ने जहर खाकर जान दे दी. जानकारी के अनुसार, मृतका का पति चावल मिल से चावल लाने गया था. इसी दौरान उसे सूचना मिली की पत्नी ने जहर खा लिया है. आनन-फानन में उसे अस्पताल में भरती कराया गया.
जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतका के दो संतान हैं. पुलिस द्वारा घटना के कारणों की जांच की जा रही है. इधर, मृतका के परिजन इस संबंध में कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं.