महगामा : चेहल्लूम पर्व बुधवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. इस मौके पर लौंगाय, मंसूरा व महगामा में जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल खिलाड़ियों ने लाठी-डंडा, भाला-बरछा, तलवार सहित पारंपरिक हथियार से कई करतब दिखाये.
निशान को घुमाया
चेहल्लूम को लेकर क्षेत्र में मुसलिम भाइयों ने निशान घुमाया. बाद में जत्था निशान लेकर कर्बला पहुंचे. इस दौरान सुरक्षा को लेकर महगामा पुलिस चौकस रही. मौके पर डीएसपी अजीत कुमार, बीडीओ संजय कुमार सिन्हा, इंस्पेक्टर वाल्मीकि कुमार, थाना प्रभारी संजय मालवीय, मनोज कुमार राय, एसके ओझा सहित आदि पदाधिकारी मौजूद थे.