घर खाली छोड़ इलाज कराने गये थे परिजन
Advertisement
अज्ञात चोरों ने घर से उड़ायी हजारों की संपत्ति
घर खाली छोड़ इलाज कराने गये थे परिजन चोरों ने दीवाल फांदकर घर से उड़ायी संपत्ति गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र फसिया डेंगाल मुहल्ले से सटे कदवा बांध के निकट अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर हजारों की संपति उड़ा ली. घर में कोई नहीं था. गृहस्वामी शंकर रजक ने मामले की जानकारी नगर […]
चोरों ने दीवाल फांदकर घर से उड़ायी संपत्ति
गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र फसिया डेंगाल मुहल्ले से सटे कदवा बांध के निकट अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर हजारों की संपति उड़ा ली. घर में कोई नहीं था. गृहस्वामी शंकर रजक ने मामले की जानकारी नगर थाना पुलिस को दी है. गृहस्वामी ने बताया कि परिजन की तबीयत खराब होने पर वे बाहर गये थे. घर में कोई नही था. चोरों ने दीवार फांदकर घर का ताला तोड़कर हजारों की संपत्ति उड़ा ली. वही चोरी के बाद ब्रीफकेश आदि को भी बहियार मे फेंक दिया. बाद में सूचना देने पर पहुंचे परिजनों ने सुटकेश को हटाया.
चोरी का सामान बरामद
महगामा. इसीएल के क्षेत्रीय कार्यालय से चोरी की गयी पंखे व एसी को महगामा थाना की पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने केंदुआ व तेतरिया के बीचोबीच बहियार से बरामद किया गया है. पुलिस ने कुल नौ पंखे व एसी बरामद किया है. थाना प्रभारी रेणु कुमारी गुप्ता व एएसआई बब्बन राय ने बरामद कर मामले की जानकारी दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement