गोड्डा : शहर के नहर चौक स्थित गायत्री नगर निवासी प्रदीप कुमार सिन्हा के घर की छत पर पुआल के पुंज में आग लगने से जल कर राख हो गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. परिजनों ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब एक बजे घर के छत में रखे पुआल के पुंज में अज्ञात कारणों से आग लग गयी
इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी गयी. दमकलकर्मियों ने पहुंचकर आग में पानी का छिड़काव कर बूझाया गया. बताया कि अगलगी की इस घटना में दस हजार का पुआल के अलावा चपेट में आने से एक हजार लीटर का पानी टंकी, गेहूं चार सौ किलो, चौकी आदि जल कर राख हो गया. इस बाबत प्रदीप कुमार सिन्हा द्वारा मामले की जानकारी आवेदन देकर सीओ को दी गयी है.