दोनों घरों से हजारों की संपत्ति जलकर हुई राख
Advertisement
करहरिया में दो घर जलकर राख
दोनों घरों से हजारों की संपत्ति जलकर हुई राख घर का कपड़ा व बरतन जलने के बाद पीड़ित है परेशान सूचना मिलने पर मुखिया व पंचायत समिति सदस्य ने पहुंचे गांव गोड्डा : सदर प्रखंड के कुरमीचक पंचायत के करहरिया गांव में आग की चपेट में आने से तीन घर जलकर राख हो गये. आग […]
घर का कपड़ा व बरतन जलने के बाद पीड़ित है परेशान
सूचना मिलने पर मुखिया व पंचायत समिति सदस्य ने पहुंचे गांव
गोड्डा : सदर प्रखंड के कुरमीचक पंचायत के करहरिया गांव में आग की चपेट में आने से तीन घर जलकर राख हो गये. आग पंचलाल मांझी के घर में लगी. इसके बाद गांव के ही अर्जुन मांझी के घर में आग लग गयी. बताया जाता है कि खाना बनाने के क्रम में आग की चिंंगारी फूस के घर में जा लगी. देखते ही देखते चिंगारी आग की लपटों में बदल गयी. इस घटना में दोनों घरों में हजारों की संपत्ति जल गयी है. पंचलाल मांझी का पुआल भी जलकर राख हो गया है.
वहीं पंचलाल का जिंदा खस्सी भी आग की भेंट चढ़ गया. वहीं अर्जुन मांझी का घर भी आग की भेंट चढ़ गया. अर्जुन मांझी की भी हजारों की संपत्ति आग की भेंट चढ़ गयी. आगलगी में अर्जुन का अनाज, बरतन, कपड़ा सहित अन्य कीमती समान जलकर राख हो गये. घर का सामान जलने के बाद पीड़ित परिवार खुले आकाशत गुजारा करने को विविश है. इधर आग की सूचना गांव के मुखिया व पंसस देवधर रजक ने अंचल कर्मचारी को दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement