बहुत भाग्य से मिलता है मानव शरीर
Advertisement
दो दिवसीय संतमत सत्संग का समापन, प्रमोद बाबा ने कहा
बहुत भाग्य से मिलता है मानव शरीर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ गोड्डा : पथरगामा अंचल के आदर्श ग्राम बोहा में दो दिवसीय संतमत सत्संग का समापन बुधवार को हो गया. जिला मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर सत्संग के आयोजन में महिला श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही. स्वामी प्रमोद जी महाराज द्वारा सत्संग में उपस्थित […]
उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
गोड्डा : पथरगामा अंचल के आदर्श ग्राम बोहा में दो दिवसीय संतमत सत्संग का समापन बुधवार को हो गया. जिला मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर सत्संग के आयोजन में महिला श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही. स्वामी प्रमोद जी महाराज द्वारा सत्संग में उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रवचन का अमृतपान कराया गया. इस दौरान स्वामी प्रमोद जी महाराज ने कहा कि भौतिक ज्ञान सोना है. यदि भौतिक ज्ञान से आध्यातिक ज्ञान जुट जायेगा तो सोना में सुहागा हो जायेगा.
केवल मानव के चेतना से मानव नहीं हो सकता है. मानव बनने के लिए उनके अंदर मानवीय गुण होना चाहिए. इस शरीर में सभी देवता, सभी तीर्थ विराजमान है. मगर इसे नहीं देखा जा सकता है. देखने के लिए लोगों को झूठ व हिंसा छोड़नी पड़ेगी. कहा कि सत्संग से मानव के संस्कार का निर्माण होता है. इस दौरान स्वामी किशोरानंद, स्वामी मनु बाबा, स्वामी शंभु बाबा, स्वामी नरेंद्र बाबा द्वारा भी श्रद्धालुओं को प्रवचन का अमृतपान कराया गया. इसके पूर्व विद्वानों के मंच पर आते ही छात्रा डोली, खुशी, हर्षिता, सोनी ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. इस दौरान यमुना प्रसाद मंडल, बालकृष्ण साह, डॉ महेंद्र यादव, सत्संग प्रचारक ओम प्रकाश मंडल आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement