झाविमो का आदिवासी कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले बाबूलाल
कांग्रेस व भाजपा ने बारी-बारी से राज्य को लूटा
गोड्डा : स्थानीय गांधी मैदान में झारखंड विकास आदिवासी मोरचा का जिला सम्मेलन का उद्घाटन पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी, महासचिव प्रदीप यादव, महेशपुर विधायक मिस्त्री सोरेन, आदिवासी मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष सिद्धेश्वर मुंडा व नुनलाल मरांडी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया गया.
संबोधन में श्री मरांडी ने कहा : झारखंड गठन के 13 सालों में राज्य की सरकार ने प्रदेश के लोगों को भूखे मरने को विवश किया है. राज्य गठन के बाद 28 माह की उनके मुख्यमंत्रीत्व काल की सरकार ने ईमानदारी पूर्वक काम की. उसके बाद जो भी सरकारें बनीं दिल्ली से संचालित होती रहीं. कांग्रेस व भाजपा ने बारी बारी से सरकार बनाकर राज्य को लूटने का काम किया है. दिल्ली में बैठे दोनों पार्टियों के नेताओं की नजर यहां के विकास पर कम, खदान व खजिनों पर अधिक रही.
सरकार को बालू घाटों को फ्री कर देना चाहिए : सरकार को जब इससे भी नहीं रहा गया तो मुंबई से ठेकेदार बुलाकर बाबू घाटों की बंदरबांट किया है. बालू घाटों पर ग्रामीणों का हक है.
उन्होंने कहा : वे अपने कार्यकाल में आम लोगों की सहमति पर बालू घाटों की बंदोबस्ती की थी. सरकार को बालू घाट को फ्री कर देना चाहिए. बाबूलाल ने उपस्थित हजारों की भीड़ को संबोधन में कहा : बालू माफियाओं को ग्रामीण खदेड़ दें. पहले खजाने को लूटा वर्तमान सरकार पुलिस के हथियार की चोरी कर अपराधियों तक पहुंचाने में लगी है. सरकार के ऐसे मंत्री को बरखास्त कर अविलंब जेल भेजा जाना चाहिए.
आदिवासियों को संबोधित करते हुए श्री मरांडी ने कहा : समय आ गया है झाविमो की सरकार बनाने का अपना वोट देकर राज्य को सुंदर बनाने में मदद करें, गारंटी देता हूं कि कोई भूखा नहीं रहेगा. किसानों के खेतों में सिंचाई पांच वर्षो में पहुंचायेगें.
आदिवासियों का मोह भंग हुआ है : प्रदीप
विधायक प्रदीप यादव ने अपने संबोधन में कहा : 35 वर्षों से आदिवासी झारखंड मुक्ति मोरचा के झूठे जाल में थे. आदिवासियों का कल्याण नहीं हुआ, अब मोह भंग हो गया है. आदिवासियों की रिकार्ड भीड़ से ही पता चलता है कि राज्य में कं घी छाप की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता है.
विधायक मिस्त्री सोरेन, नुललाल मरांडी ने भी अपनी बातों को रखा. मंच संचालन जेवीएम आदिवासी मोरचा के जिलाध्यक्ष सिमोन मरांडी ने किया.