– जमीन विवाद में दो पक्षों में हिंसक झड़प
– गांव में शांति व्यवस्था कायम करने को पुलिस कर रही है केंप
मेहरमा : मेहरमा थाना के चंदा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई हिंसा झड़प में आठ लोग घायल हो गये. घटना के बाद गांव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिये पुलिस कैंप कर रही है.
घटना में घायल सभी लोगों को ईलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया है. पुलिस दोनों पक्षों के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है.
मारपीट की घटना के वाद पहुंचे थाना प्रभारी
घटना की जानकारी मिलते ही मौकाये वारदात पर पर थाना प्रभारी भरत राम पहुंचकर घायल दोनों पक्षों के लोगों को मेहरमा अस्पताल में भरती करवाया.
इंस्पेक्टर श्याम नारायण सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. अब तक गिरफ्तार लोगों को जेल भेज दिया जायेगा. बाकी बचे अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जायेगी.