गोड्डा : झारखंड विकास युवा मोरचा रांची में विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर 30 को रैली में हिस्सा लेंगे. इसके लिए 29 को प्रखंड युवा सचिव जीतनारायण शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों युवा रांची के लिए रवाना होंगे.
यह जानकारी सचिव श्री शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि रांची में आहूत रैली को विशेष राज्य का दर्जा देने के मुद्दे पर झाविमो के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी व प्रधान महासचिव प्रदीप यादव संबोधित करेंगे. जिसकी तैयारी जोरों पर चल रही है.