गोड्डा : स्थापना दिवस पर राज्य के गृहरक्षकों की अनदेखी किये जाने से नाराज जिले के गृहरक्षक 30 नबंवर को मुख्यमंत्री की शव यात्रा निकालकर कारगिल चौक के पास पुतला दहन करेंगे. यह जानकारी होमगार्ड संघ के प्रदेश सचिव मनोज कुमार कुशवाहा ने दी.
बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने होमगार्ड संघ के केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल को गृहरक्षकों की मानदेय में बढ़ोतरी, उम्र सीमा बढ़ाने व वर्दी भत्ता आदि के भुगतान के लिए आश्वासन दिया गया था. स्थापना दिवस पर होमगार्ड के जवानों के साथ न्याय नहीं किया गया है.
श्री कुशवाहा ने बताया कि निर्धारित तिथि को कारगिल चौक से मुख्यमंत्री की शव यात्रा निकालकर समाहरणालय के समक्ष दरिद्र भोज का भी आयोजन किया जायेगा. मौके पर जिलाध्यक्ष अनूज कुमार यादव, सुबोध कुमार, सिकंदर यादव आदि मौजूद थे.