18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

???::100 ?????? ???????? ??? ?? ???? 70 ?? ?? ???? ???

ओके::100 बीपीएल परिवारों में से केवल 70 को ही मिला लाभफ्लैग-बेलबड्डा पंचायत के छगराहा गांव में निर्मल भारत योजना का हाल-चुनिंदा लोगों को दिया लाभ -कई ग्रामीण अब तक लाभ से वंचित फोलो अप तसवीर-17 एवं 18 में बेलबड्डा पंचायत के छगराहा गांव के लाभुक प्रतिनिधि, मेहरमा प्रखंड के बेलबड्डा पंचायत के छगराहा गांव के […]

ओके::100 बीपीएल परिवारों में से केवल 70 को ही मिला लाभफ्लैग-बेलबड्डा पंचायत के छगराहा गांव में निर्मल भारत योजना का हाल-चुनिंदा लोगों को दिया लाभ -कई ग्रामीण अब तक लाभ से वंचित फोलो अप तसवीर-17 एवं 18 में बेलबड्डा पंचायत के छगराहा गांव के लाभुक प्रतिनिधि, मेहरमा प्रखंड के बेलबड्डा पंचायत के छगराहा गांव के 17 वर्षीय कपिल तांती की मौत एमजीआर ट्रेन से कट कर शुक्रवार को हो गयी थी. कपिल तांती शौच के लिये रेलवे पटरी के समीप गये थे. कपिल तांती की मौत के बाद गांव के लोगों में आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीणों का कहना है कि यदि ऐसे गरीब परिवार के लोगों को पहले ही शैचालय योजना का लाभ मिल गया होता तो शायद दुर्घटना टल जाती . जानकारी के अनुसार बेलबड्डा पंचायत के छगराहा गांव की आबादी करीब 200 है. गांव में कुछ लोगों को ही शौचालय योजना का लाभ मिल पाया है. पूरे पंचायत में 2012 से अब तक मात्र 70 लोगों को ही लाभ मिल पाया है. जबकि पंचायत में कुल सौ बीपीएल परिवार हैं. वर्ष 2012 में ऐसे 65 लोगों के नाम शामिल हैं जिसे मनरेगा योजना के तहत 9500 की राशि दी गयी. पांच लोगों को जिला स्वच्छता विभाग की ओर से नाम चयनित किया गया. जिसे 12 हजार की राशि शौचालय निर्माण के लिये आवंटित की गयी. ग्रामीणों में मोसमात मीना, रीता देवी, मंजू देवी, गीता देवी, सुनील तांती, भीम कुमार का कहना है कि अगर गरीब लोगों को पहले योजना के लाभ से जोड़ दिया जाता तो शायद हालात ऐसी नहीं होती. ……………………………………..वर्ष 2019 तक पूरा होना है लक्ष्य :डीसी डीसी हर्ष मंगला ने बताया कि ऐसा नहीं है कि अभी सभी पंचायतों में पूर्ण रूप से शौचालय का काम कराया जा रहा है. जिले में 2014-15 व कुल 4 -4 पंचायतों के साथ पहले से चल रहे एक प्रखंड को मिला कर नौ प्रखंड को शामिल किया गया है. मार्च 2016 तक ऐसे सभी शौचालयों के कार्य को पूरा करना है. 2016 में जिला के एक पूरे प्रखंड में निर्माण का लक्ष्य लिया गया है. 2019 तक जिलेभर में स्वच्छता अभियान के तहत शैचालय का निर्माण कराना है. ……………………………….. यदि किसी पंचायत के लाभुकों को शौचालय का लाभ लेना है ताे सरकार की ओर से दिये गये कुछ आवश्यक निर्देश का पालन करते हुये गरीब परिवार के लोग शौचालय बना सकते हैं. उनके खाते में राशि भेज दी जायेगी. – अजय कुमार गुप्ता, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel