9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???::????????? ??? ????? ???, ???? ??????

ओके::अस्पतालों में ओपीडी बंद, मरीज परेशान फ्लैग-प्रदेश संघ के निर्देश पर सभी प्रकार के स्वास्थ्य सेवाओं का बहिष्कार-रोगियों को केवल मिली आपातकालीन सुविधाएं -ओपीडी में नहीं मिले चिकित्सक, रोगी रहे परेशान -दवा वितरण केंद्र भी रहा बंद तस्वीर: 02 बंद पड़ा दवा काउंटर, 03 आपातकालीन सुविधा देते चिकित्सक, 04 सुना पड़ा रजिस्ट्रेशन काउंटर उपस्थित कर्मी, […]

ओके::अस्पतालों में ओपीडी बंद, मरीज परेशान फ्लैग-प्रदेश संघ के निर्देश पर सभी प्रकार के स्वास्थ्य सेवाओं का बहिष्कार-रोगियों को केवल मिली आपातकालीन सुविधाएं -ओपीडी में नहीं मिले चिकित्सक, रोगी रहे परेशान -दवा वितरण केंद्र भी रहा बंद तस्वीर: 02 बंद पड़ा दवा काउंटर, 03 आपातकालीन सुविधा देते चिकित्सक, 04 सुना पड़ा रजिस्ट्रेशन काउंटर उपस्थित कर्मी, 05 परेशान मरीज डॉक्टरों के बारे में पूछतेनगर प्रतिनिधि, गोड्डाचिकित्सकों के एकदिवसीय कार्य बहिष्कार के कारण सदर अस्पताल में शनिवार को ओपीडी सेवाएं पूरी तरह से बाधित रही. इस कारण दूर-दराज से आये रोगियों व परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. तकरीबन दो से ढाई सौ रोगी बगैर इलाज के ही घर लौट गये. रोगी एवं उनके परिजन आउटडोर के पास हर आने जाने वाले से डॉक्टर के बारे में पूछते दिखे. अंत में निराश को होकर रोगियों को बगैर इलाज ही घर लौटना पड़ा. वहीं विभिन्न प्रखंडों में भी इसका असर देखने को मिला. प्रखंडों के सीएचसी व पीएचसी में चिकित्सकों ने पूरी तरह अपने आप को ओपीडी सेवा से दूर रखा. रोगियों को दवा तक नहीं मिलीचिकित्सकों के कार्य बहिष्कार को सफल बनाने के लिए सदर अस्पताल के ओपीडी स्थित दवा काउंटर को भी बंद करा दिया गया था. इस कारण एक भी रोगी अस्पताल के दवा काउंटर से दवा तक नहीं ले सके. ऐसे में रोगियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.केवल गंभीर रोगियों का हुआ इलाज सदर अस्पताल में दूर-दराज से पहुंचे गंभीर रोगियों को ही आपातकालीन सेवा मुहैया करायी गयी. जिला सचिव डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल और ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ अनंत कुमार झा ने गंभीर रोगियों का इलाज किया.महिला व पुरुष वार्ड में भर्ती रोगियों का भी चिकित्सकों ने किया इलाजगंभीर बीमारी से ग्रसित महिला व पुरुष वार्ड में भर्ती रोगियों का भी चिकित्सकों द्वारा इलाज किया गया. चिकित्सकों ने कार्य बहिष्कार तो जरूर किया लेकिन मानवता के नाते आपातकालीन सेवा में रोगियों का इलाज किया.प्रखंडों में भी ओपीडी सेवा रही ठपगोड्डा के सुंदरपहाड़ी सीएचसी, पोड़ैयाहाट सीएचसी, देवदांड़ एडिशनल पीएचसी, सरौनी एडिशनल पीएचसी, पथरगामा सीएचसी, महागामा रेफरल अस्पताल, बोआरीजोर सीएचसी, ठाकुरगंगटी रेफरल अस्पताल व मेहरमा स्वास्थ्य केंद्र में विरोध स्वरूप चिकित्सकों ने ओपीडी सेवा ठप कर दी. ——————————-प्रदेश संघ के निर्देश पर सभी प्रकार के स्वास्थ्य सेवाओं का बहिष्कार किया गया है. सिर्फ रोगियों को आकस्मिक सेवा दी गयी. गोड्डा में चिकित्सकों ने कार्य बहिष्कार को पूरी तरह सफल बनाया है. गोड्डा में हुए कार्य बहिष्कार की रिपोर्ट ऑनलाइन प्रदेश संघ को दी गयी है. – डॉ मंटू टेकरीवाल, जिला सचिव, झारखंड राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ गोड्डा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें