ओके::सिदो कान्हू युवा क्लब की बैठक में कमेटी का पुनर्गठन तस्वीर: 06 जानकारी देते एनवाइसी सह राष्ट्रीय खिलाड़ी मोनालिसा, 07 क्लब के युवा सदस्य–पोड़ैयाहाट एनवाइसी सह राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी मोनालिसा कुमारी व गुंजन कुमार झा ने सदस्यों को खेलकूद की आवश्यक जानकारी दीनगर प्रतिनिधि, गोड्डापोड़ैयाहाट प्रखंड के महाड़ा गांव में सिदो कान्हू युवा क्लब की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष शिवलाल सोरेन ने किया. इस दौरान सिदो कान्हू युवा क्लब का पुनर्गठन किया गया. पोड़ैयाहाट एनवाइसी सह राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी मोनालिसा कुमारी व गुंजन कुमार झा ने क्लब के सदस्यों को खेलकूद को लेकर आवश्यक जानकारी दी. बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में एकमात्र खेल फुटबॉल में ही युवा सिमट कर रह गये हैं. जबकि झारखंड में गोड्डा जिला से अलग-अलग खेलों में खिलाड़ी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके हैं. क्लब के युवा साथियों को नेटबॉल, कबड्डी, खो-खो, ताईक्वांडो आदि खेलों में रूचि लेने की बातों पर बल दिया. एनवाईसी मोनालिसा ने बताया कि पोड़ैयाहाट में यह क्लब 1996 से ही चल रहा है. क्लब अध्यक्ष शिवलाल सोरेन ने बताया कि क्लब प्रति वर्ष जनवरी माह में फुटबॉल का शानदार आयोजन महड़ा गांव में करा रही है. क्लब गठन के बाद आज तक एनवाईके की ओर से कोई खेल सामग्री मुहैया नहीं करायी गयी है. जिसको लेकर एनवाईसी को एनवाईके के नाम एक आवेदन सौंपा गया है. बैठक में वीरेंद्र सोरेन, मनोज मरांडी, श्रीजल सोरेन, संतोष टुडू, मनोज मड़ैया, सुनील किस्कू, ताला मुर्मू आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
???::???? ?????? ???? ???? ?? ???? ??? ????? ?? ????????
ओके::सिदो कान्हू युवा क्लब की बैठक में कमेटी का पुनर्गठन तस्वीर: 06 जानकारी देते एनवाइसी सह राष्ट्रीय खिलाड़ी मोनालिसा, 07 क्लब के युवा सदस्य–पोड़ैयाहाट एनवाइसी सह राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी मोनालिसा कुमारी व गुंजन कुमार झा ने सदस्यों को खेलकूद की आवश्यक जानकारी दीनगर प्रतिनिधि, गोड्डापोड़ैयाहाट प्रखंड के महाड़ा गांव में सिदो कान्हू युवा क्लब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement