चोरी के वाहनों का कागजात बनानेवाला गिरफ्तारसफलता. ओड़िशा में वाहन चोरी करने वाले गिरोह का सदस्य गिरिडीह में पकड़ाया-ओड़िशा के कटक जिला की पुलिस ने की छापेमारी-गिरोह का मुख्य सरगना है सुशांत नायक-गाेड्डा से भी जुड़े हैं गिरोह के तारचित्र परिचय: 30- ओडि़सा पुलिस के गिरफ्त में आरोपी मनोज सिंह (फुल शर्ट में)गिरिडीह. ओड़िशा में वाहन चोरी करने वाले गिरोह का एक साथी गिरिडीह से पकड़ा गया है. आरोपित नगर थाना इलाके के अरगाघाट (पंजाबी मुहल्ला) का मनोज कुमार सिंह है. मनोज के घर से वाहनों के नकली कागजात बरामद किये गये हैं. शुक्रवार की सुबह ओड़िशा के कटक जिले के कृष्णानगर थाना की इंस्पेक्टर परिनीति पटनायक व अनि दिलीप साहू गिरिडीह नगर थाना पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने नगर थाना प्रभारी राजीव कुमार से ओड़िशा में वाहन चोरी करने वाले गिरोह के तार गिरिडीह से जुड़े होने की जानकारी दी. बताया कि मनोज कुमार सिंह द्वारा वाहन का फर्जी कागजात बनाया जा रहा है. नगर थाना पुलिस के सहयोग से ओड़िशा पुलिस शुक्रवार को मनोज के घर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया.सलाखों के पीछे हैं गिरोह के चार सदस्यकृष्णानगर थाना की पुलिस निरीक्षक परिनीति पटनायक ने बताया कि इलाके में हो रही वाहनों की चोरी के मामले में पिछले दिनों पुलिस को सफलता मिली थी. कृष्णानगर थाना पुलिस ने चोरी के तीन वाहनों के साथ सुशांत नायक, ज्योति शंकर स्वयं, रंजन रश्मि बेहरा व एस यादव साहू को पकड़ा था. पूछताछ में पता चला कि चोरी के वाहनों का झारखंड के नंबर का फर्जी निबंधन कागजात बनाने का काम मनोज सिंह करता है. जानकारी के बाद मनोज के यहां छापेमारी कर फर्जी कागजात बरामद किया गया.गोड्डा में भी होगी छापामारीओड़िशा पुलिस ने बताया कि गिरोह का मुख्य सरगना सुशांत नायक है. सुशांत ही वाहन की चोरी करवाने व उसे खपाने का काम करता था. सुशांत के गिरफ्त में आने के बाद से गिरोह के सभी सदस्यों का नाम उजागर हुआ. बताया कि गिरोह के कुछ लोग गोड्डा में भी हैं. गोड्डा में भी छापेमारी की जायेगी. वहीं नगर थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि वाहन का फर्जी कागजात बनाने के मामले में मनोज सिंह को गिरफ्तार किया गया है.
???? ?? ?????? ?? ?????? ????????? ????????
चोरी के वाहनों का कागजात बनानेवाला गिरफ्तारसफलता. ओड़िशा में वाहन चोरी करने वाले गिरोह का सदस्य गिरिडीह में पकड़ाया-ओड़िशा के कटक जिला की पुलिस ने की छापेमारी-गिरोह का मुख्य सरगना है सुशांत नायक-गाेड्डा से भी जुड़े हैं गिरोह के तारचित्र परिचय: 30- ओडि़सा पुलिस के गिरफ्त में आरोपी मनोज सिंह (फुल शर्ट में)गिरिडीह. ओड़िशा में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement