ओके::पंचायत चुनाव में वोट बहिष्कार का किया एेलान फ्लैग-मारखन पंचायत के पथवारा गांव के वोटर बूथ बदलने पर आक्रोशिततस्वीर: 01 वोट बहिष्कार का एेलान करते मतदाता, 02 महिला मतदाता विरोध जताती–प्राथमिक विद्यालय पथवारा मतदान केंद्र को हटा कर प्राथमिक विद्यालय कुटनीपाथर कर दिया गया हैनगर प्रतिनिधि, गोड्डात्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है. वहीं गोड्डा प्रखंड के मारखन पंचायत अंतर्गत पथवारा गांव के मतदाताओं ने वोट बहिष्कार का एेलान कर दिया है. शनिवार को प्राथमिक विद्यालय पथवारा बूथ पर जुटे मतदाताओं ने बूथ बदलने पर आक्रोश जताते हुए वोट बहिष्कार की घोषणा कर दी. महिला मतदाताओं को भी बूथ बदलने पर एतराज है. क्या है मतदाताओं को परेशानीजुटे मतदाताओं ने बताया कि इस बार के त्रिस्तरीय पंचायत के मतदान को लेकर प्राथमिक विद्यालय पथवारा मतदान केंद्र को हटा कर प्राथमिक विद्यालय कुटनीपाथर कर दिया गया है. जबकि वर्ष 2010 के पंचायत चुनाव में प्राथमिक विद्यालय पथवारा में मतदान किया गया है. पथवारा प्राथमिक विद्यालय बूथ में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है. बगल में ही आंगनबाड़ी केंद्र है. बूथ में शौचालय, पेयजल व सड़क की सुलभ व्यवस्था रहने के बावजूद भी मतदान केंद्र को मनमानी करते हुए बदलने का काम किया गया है. जिसका सभी मतदाता पूरजोर विरोध करते हैं.बूथ नहीं तो वोट नहीं का लगाया नारापथवारा प्रावि मतदान केंद्र के पास जुटे मतदाताओं ने बूथ नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाया. कहा कि 22 नवंबर को होने वाले पंचायत चुनाव में कुटनीपाथर प्रावि बूथ पर मतदान करने नहीं जायेंगे. 400-50 मतदाता गोलबंदपथवारा में 400 से 450 मतदाता गोलबंद हैं. जो प्राथमिक विद्यालय पथवारा में ही मतदान करने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त को आवेदन देकर मामले की जानकारी दे चुके हैं. इस दौरान अंगद कुमार यादव, सुरेंद्र यादव, सीताराम महतो, राजीव यादव, अशोक कुमार यादव, सुरेश यादव, घनश्याम मांझी सहित 134 मतदाताओं ने हस्ताक्षर कर आवेदन दिया है.
???::?????? ????? ??? ??? ???????? ?? ???? ?????
ओके::पंचायत चुनाव में वोट बहिष्कार का किया एेलान फ्लैग-मारखन पंचायत के पथवारा गांव के वोटर बूथ बदलने पर आक्रोशिततस्वीर: 01 वोट बहिष्कार का एेलान करते मतदाता, 02 महिला मतदाता विरोध जताती–प्राथमिक विद्यालय पथवारा मतदान केंद्र को हटा कर प्राथमिक विद्यालय कुटनीपाथर कर दिया गया हैनगर प्रतिनिधि, गोड्डात्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement