14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????? ??????? ???? ?? ????? ??? ?????? ????????? ?? ???? ??????? ??? ???? ?????? ??????

राज्य स्थापना दिवस पर रांची में आयोहजत कार्यक्रम को लेकर संपन्न् हुआ जिला स्तरीय आंडीशनतीन दिवसीय आंडीशन काय्रक्रम संपन्न//अंतिम दिन नाटक के साथ संगीत व नृत्य विधा के प्रतिभागी का चयन – नाटक में सवेरा लोक सेवा के प्रतिभागी करेंगे 5 से 8 तक के कार्यक्रम में प्रस्तुति संगीत में अंकिता प्रथम , लक्ष्मी द्वितीय, […]

राज्य स्थापना दिवस पर रांची में आयोहजत कार्यक्रम को लेकर संपन्न् हुआ जिला स्तरीय आंडीशनतीन दिवसीय आंडीशन काय्रक्रम संपन्न//अंतिम दिन नाटक के साथ संगीत व नृत्य विधा के प्रतिभागी का चयन – नाटक में सवेरा लोक सेवा के प्रतिभागी करेंगे 5 से 8 तक के कार्यक्रम में प्रस्तुति संगीत में अंकिता प्रथम , लक्ष्मी द्वितीय, अग्रीता का तीसरा स्थान नृत्य में डांलफीन के ग्रुप डांस को प्रथम , आरती दूसरे तथा मोनिका को तीसरा स्थान मिलातसवीर-37 एवं 38 में नृत्य प्रस्तुति, 39 एवं 40 में यमराज का हुक्म नाटक के कलाकरों की प्रस्तुति संवाददाता,गोड्डा स्थानीय महिला काॅलेज के इंडोर स्टेडियम में राज्य स्थापाना दिवस आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिये प्रभागियों के चयन को लेकर आडिशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन काय्रक्रम के नोडल पदाधिकारी सह एसडीओ सौरभ सिन्हा, कला संस्कृति के राज्य संजोजक गौर कांत झा, लोक मंच के सचिव सर्वजीत झा, मो आलम, जिला संजोजक सुरजीत झा, मुख्य निर्णायक मनीष कुमार सिंह ने किया. श्री सिन्हा ने बताया कि राज्य स्थापना दिवस पर जिले से चयनित गायन, नृत्य तथा नाटक में प्रथम द्धितीय व त्रितीय स्थान पर रहे प्रतिभागी पांच से आठ नवंबर को रांची में हिस्सा लेंगे. सफल हुये प्रतिभागी नाट्य कला से जुड़े सवेरा लोक सेवा के प्रतिभागीयों ने ‘यमराज का हुक्म ‘नाटक की प्रसतुति कर लोगों को रोमाचिंत किया. नाटक का निर्देशन आतुतोष आनंद ने किया. वहीं नृत्य में डाॅलफीन डांस ऐकेडमी के कलाकार समूह को प्रथम, दूसरे स्थान पर आरती कुमारी व तीसरे स्थान पर मोनिका भारती को चयनित किया गया. संगीत में अंकिता दुबे को प्रथम, लक्ष्मी कुमारी को द्वितीय व तीसरे स्थान पर अग्रीता को चुना गया. निर्णायक मंडली में विकास चंद्र, महेश कुमार महेश, शिवेंद्र झा, ज्ञनस्थली के निदेशक समीर दुबे, ब्रह्मदेव कुमार राजशेखर, सगुफता आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें