Advertisement
झामुमो ने शहर में निकाला विजय जुलूस
रैली निकाली उड़ाया अबीर-गुलाल गोड्डा : केंद्र सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण बिल वापस लेने के खुशी में सोमवार की देर शाम स्थानीय कारगिल चौक पर झारखंड मुक्ति मोरचा के कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाला. स्थानीय शहीद स्तंभ से कारगिल चौक तक कार्यकर्ताओं का जत्था अबीर-गुलाल उड़ाते हुये नारेबाजी की. झामुमो केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर […]
रैली निकाली उड़ाया अबीर-गुलाल
गोड्डा : केंद्र सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण बिल वापस लेने के खुशी में सोमवार की देर शाम स्थानीय कारगिल चौक पर झारखंड मुक्ति मोरचा के कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाला. स्थानीय शहीद स्तंभ से कारगिल चौक तक कार्यकर्ताओं का जत्था अबीर-गुलाल उड़ाते हुये नारेबाजी की.
झामुमो केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष राजेश मंडल ने किया. मौके पर श्री मंडल ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोरचा के लगातार संघर्ष और प्रयास के कारण सरकार को बिल वापस लेना पड़ा. किसान तथा आम लोगों को बिल के वापस हो जाने से काफी राहत मिलेगी.
कहा कि झारखंड मुक्ति मोरचा ने सरकार के इस बिल का विरोध किया था और हमें सफलता मिली. कार्यक्रम के दौरान पार्टी कार्यकर्त्ताओं ने जम कर अबीर-गुलाल उड़ाते हुए नारेबाजी की.
इस दौरान उपाध्यक्ष सुबल मंडल, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, विनोद मुर्मू, कुर्बान अंसारी, रामदेव पंडित, शशिभूषण यादव, निर्मल मंडल, राजू हांसदा, रंजन मरांडी, जालिम अंसारी, अजीत पंडित, साजन अंसारी, रूस्तम अंसारी, कमरूल अंसारी, मिट्ठू भगत, विरेंद्र राणा, चुनचून यादव व मो इम्तियाज मुख्य रूप से उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement