-ग्रामीणों में दहशत-आग जला कर हाथी को खदेड़ातस्वीर: 01 हाथी द्वारा तोड़ा गया संझलू सोरेन का घरप्रतिनिधि, बोआरीजोर बोआरीजोर वन क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड के देवीपुर पंचायत के भगवानपुर गांव में रविवार देर रात हाथी घुस गया. हाथी ने गांव में घुस कर जमकर तांडव मचाया. इस दौरान एक घर को क्षतिग्रस्त भी कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि संुदरडैम के पास वाले जंगल से हाथी गांव में प्रवेश किया. हाथी ने गांव के संझलू सोरेन का घर तोड़ दिया. ग्रामीणों ने बचने के लिए आग जला कर हाथी को खदेड़ा. ग्रामीणों के खदेड़ने पर हाथी पुन: संुदर डैम की जंगल की ओर चला गया. जाने के क्रम में गुस्साये हाथी ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय भगवानपुर का दरवाजा व खिड़की भी क्षतिग्रस्त कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि झुंड से बिछड़ा हाथी भूख से व्याकुल था. हाथी ने संझलू सोरेन के घर में रखे बरतन तोड़ दिये और अनाज व महुआ खा गया.——————————जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम को भगवानपुर गांव भेजा गया है. रात में टीम द्वारा हाथी को घने जंगल की ओर भगाने का कार्य किया जायेगा. क्षतिग्रस्त घर का आकलन कर क्षतिपूर्ति दी जायेगी. -रामचंद्र पासवान, रेंजर.
BREAKING NEWS
ओके::हाथी ने भगवानपुर गांव में मचाया तांडव, एक घर को किया क्षतिग्रस्त
-ग्रामीणों में दहशत-आग जला कर हाथी को खदेड़ातस्वीर: 01 हाथी द्वारा तोड़ा गया संझलू सोरेन का घरप्रतिनिधि, बोआरीजोर बोआरीजोर वन क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड के देवीपुर पंचायत के भगवानपुर गांव में रविवार देर रात हाथी घुस गया. हाथी ने गांव में घुस कर जमकर तांडव मचाया. इस दौरान एक घर को क्षतिग्रस्त भी कर दिया. ग्रामीणों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement