30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके….. प्रचंड गरमी की चपेट में गोड्डा

-भीषण गरमी से जीना हुआ मुहाल तसवीर: 09 गरमी में लस्सी का सहारा लेते लोग, 10 छाता लेकर धूप का सामना करते, 11 मंुह में तौलिया बांध कर अपने अपने कार्यों पर जाते बाइक चालक व अन्यप्रतिनिधि,गोड्डाभीषण गरमी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. रविवार को तेज धूप व ऊमस भरी गरमी से […]

-भीषण गरमी से जीना हुआ मुहाल तसवीर: 09 गरमी में लस्सी का सहारा लेते लोग, 10 छाता लेकर धूप का सामना करते, 11 मंुह में तौलिया बांध कर अपने अपने कार्यों पर जाते बाइक चालक व अन्यप्रतिनिधि,गोड्डाभीषण गरमी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. रविवार को तेज धूप व ऊमस भरी गरमी से जिले के लोग हलकान रहे. पारा 42 डिग्री को पार कर गया. पूरा दिन लोग गरमी से परेशान दिखे. वहीं रही सही कसर अनियमित बिजली आपूर्ति पूरी कर दे रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में तापमान अपेक्षाकृत रविवार को कम रिकॉर्ड किया गया. शनिवार को तापमान 43 डिग्री था जो रविवार को 42 डिग्री दर्ज किया गया. जैसे-जैसे गरमी बढ़ रही है जिला अस्पताल में रोगियों की संख्या भी बढ़नी शुरू हो गयी है. अधिकारियों का कहना है कि जरूरी हो तब ही घर से निकले. धूप में निकलने से पहले सूती कपड़ा से सर ढक कर निकले. ………………………………………चलती रही बिजली की आंखमिचौनीएक तरफ लोग दिन भर गरमी से परेशान रहे. वहीं बिजली की आंखमिचौनी भी दिन भर चलती रही. गरमी बढ़ने के साथ ही बिजली भी लोगों को खूब रुला रहा है. विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजली की आपूर्ति में कटौती होने से यह परेशानी हो रही है. …………………………………ठंडा व लशी पीकर बूझ रही प्यास गरमी से परेशान लोग ठंडा, लशी, व छाछ पीकर दिन बिता रहे है. गरमी बढ़ने से पेयपदार्थों की बिक्री बढ़ गयी है. वहीं चौक-चौराहों पर भी गन्ना का जूस आदि की बिक्री भी दिन भर चलती रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें